CG News : छत्तीसगढ़: गृह विभाग ने 46 इंस्पेक्टरों को DSP पद पर प्रमोशन किया
CG News : छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा व डीपीसी प्रक्रिया के तहत 1998, 1999 और 2000 बैच के 46 सीनियर इंस्पेक्टरों को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त सात सहायक सेनानियों की भी पदोन्नति की गई है
गृह विभाग ने आदेश जारी किया
वृत्तांत के अनुसार, प्रमोशन के लिए प्रारंभ में मात्र 17 पद स्वीकृत थे, लेकिन पिछले लगभग 25 वर्षों में अत्यधिक समय व्यतीत हो चुका था और पुलिस अफसरों को केवल एक ही अवसर मिला था । इसे देखते हुए सरकार ने विस्तारित पदों के विरुद्ध कुल 46 अफसरों को सांख्येय आधार पर उपर्युक्त प्रमोशन प्रदान किया है ।
छत्तीसगढ़ पुलिस प्रमोशन विशेष
रायपुर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, डीपीसी बैठक में उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री विजय शर्मा की पहल सराहनीय रहीं, जिन्होंने इस प्रक्रिया को पारदर्शी रखने व अफसरों के मनोबल को बढ़ाने का बल दिया । इससे यह संदेश भी गया कि राज्य सरकार समयबद्ध प्रमोशन प्रणाली हेतु प्रतिबद्ध है।
आरंभिक आदेश जारी कर दिए गए हैं, और शीघ्र ही पक्का पदस्थापन व पदोन्नति आदेश भी जारी हो जाएंगे