CG News : कोंडागांव में रिश्वतखोर नायब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर गिरफ्तार
CG News : कोंडागांव में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने नायब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को एक व्यक्ति की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महात्मा गांधी वार्ड निवासी राधाकृष्ण देवांगन ने अपनी जमीन से कब्जा हटवाने के दौरान तहसीलदार से शुरुआत में 10 हजार रुपए लिए जाने की शिकायत की थी, लेकिन बाद में उसने अतिरिक्त 15 हजार रुपए की मांग कर दी।
नायब तहसीलदार की ACB कार्रवाई
परेशान राधाकृष्ण ने एसीबी में तहरीर दी और शिकायत की जांच के बाद टीम ने कार्रवाई की। जगदलपुर के डीएसपी रमेश मरकाम ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। बिलासपुर संभाग की बात करें तो पिछले 14 महीनों में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कुल 26 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।
भ्रष्टाचार पर ACB का सख्त रवैया
इनमें सबसे अधिक कार्रवाई रायगढ़ जिले में हुई, जहाँ छह महीनों में ही सात अफसर–कर्मचारी पकड़े गए, जबकि कोरबा जिला दूसरे नंबर पर रहा और गौरेला, सक्ती, मुंगेली जैसे क्षेत्रों में भी मनरेगा लोकपाल, राजस्व निरीक्षक और स्कूलों के प्राचार्यों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मामले से साफ संकेत मिलता है कि ACB और राज्य सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त दृष्टिकोण अपनाए हुए हैं, और ऐसे दोषियों को कानून के पूरे दायरे में लाया जाएगा।