CG News: सुशासन तिहार में सीएम विष्णुदेव साय का एक्शन मोड: “अब लापरवाही नहीं, सिर्फ जिम्मेदारी चलेगी”
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तहत गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं और लापरवाह अफसरों पर सीधे मंच से कार्रवाई कर रहे हैं।
GPM जिले में जनसंवाद: हैंडपंप खराब, नल-जल अधूरा — CM ने कहा “गेट आउट”
सोमवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के चुकतीपानी नेवसा गांव में जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट की शिकायत की। जब सामने आया कि:
-
हैंडपंप लंबे समय से खराब हैं
-
नल-जल योजना अधूरी है
तो मुख्यमंत्री ने मंच से ही PHED सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को बुलाकर सख्त फटकार लगाई और स्पष्ट शब्दों में कहा — “गेट आउट”
ग्रामीणों ने तालियों और नारों से मुख्यमंत्री के फैसले का समर्थन किया।
मुंगेली में दो अफसर निलंबित
उसी शाम मुंगेली समीक्षा बैठक में भी सीएम का कड़ा रुख जारी रहा:
-
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर R.K. मिश्रा — वर्षों से अधूरी जलाशय परियोजना के लिए निलंबित
-
जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री (GPM) — बोर्ड परीक्षा परिणाम खराब होने पर निलंबन
CM का स्पष्ट संदेश:
“अब लापरवाही नहीं चलेगी। या तो जिम्मेदारी निभाएं, या कार्रवाई झेलें।“
सुशासन तिहार — शासन और जनता के बीच सीधा संवाद
मुख्यमंत्री का यह अभियान सरकार की जवाबदेही, तेजी से समाधान, और बेहतर सेवा डिलीवरी को एक नई दिशा दे रहा है। हर जिले का परफॉर्मेंस रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है — अब काम से ही पहचान बनेगी।