CG News : रायपुर में हिरण शिकार का मामला: वन विभाग ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, सींग और अवशेष बरामद
CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में वन विभाग ने दो युवकों को हिरण के अवैध शिकार के आरोप में गिरफ्तार किया है। वन विभाग का दावा है कि युवकों के पास से हिरण के सींग और अवशेष बरामद किए गए हैं।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, वन विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों ने हिरण का शिकार किया है। इस सूचना के आधार पर वन विभाग का उड़न दस्ता कार्रवाई करते हुए मोवा क्षेत्र में आरोपियों के घर पहुंचा। वहां से यासिर खान और फराज खान नाम के दो युवकों को हिरासत में लिया गया।
बरामद हुए अवशेष और सींग
जैसे ही वन विभाग की टीम उन्हें पूछताछ के लिए साथ ले जाने लगी, दोनों ने विरोध शुरू कर दिया। कर्मचारियों के साथ झूमाझटकी और धक्का-मुक्की भी हुई। एक युवक भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे विभाग की टीम ने पकड़कर वाहन में बैठाया और पूछताछ के लिए ले गई।
वन विभाग के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से दो से तीन हिरणों के अवशेष और सींग बरामद हुए हैं। अब यह जांच की जा रही है कि शिकार कब, कहां और कैसे किया गया।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई संभव
वन विभाग दोनों युवकों से गहन पूछताछ कर रहा है और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।
रायपुर के मोवा इलाके में सामने आया यह मामला वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। वन विभाग की सतर्कता से भले ही आरोपियों को पकड़ लिया गया हो, लेकिन इससे यह भी स्पष्ट होता है कि शहर के भीतर भी अवैध शिकार जैसी घटनाएं हो रही हैं।