CG News : पहलगाम के शहीदों को अंतिम विदाई: गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
CG News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 25 भारतीयों और दो विदेशी नागरिकों को आज उनके गृह नगरों में अंतिम विदाई दी जा रही है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है और हर तरफ गम और गुस्से का माहौल है।
पुणे: बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि
महाराष्ट्र के पुणे में पहलगाम हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले का अंतिम संस्कार उनकी बेटी ने किया। आतंकियों ने संतोष को उनकी पत्नी और बेटी के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया था। उनकी बेटी ने बताया कि आतंकियों ने उनके पिता से कलमा पढ़ने को कहा था और न पढ़ पाने पर उन्हें मार डाला।
गुजरात: पिता-पुत्र की एक साथ जली चिता
गुजरात के भावनगर में आतंकी हमले में मारे गए यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही पिता-पुत्र की अर्थी एक साथ घर से निकली, पूरे इलाके में मातम छा गया और लोगों की आंखें नम हो गईं। सूरत के शैलेश कलाठिया का भी आज अंतिम संस्कार किया गया।
छत्तीसगढ़: नम आंखों से दी दिनेश को विदाई
रायपुर में शहीद कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार उनके बेटे शौर्य ने किया। इस दुखद घड़ी में राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्पीकर रमन सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा से पहले दिनेश की पत्नी नेहा बेहोश हो गईं थीं। शहर में आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश है और सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे व आतंकियों की तस्वीरों पर लोगों ने अपना गुस्सा व्यक्त किया।
हरियाणा: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल पंचतत्व में विलीन
करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार उनकी बहन ने किया। इस मौके पर हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उनके घर पहुंचे, जहां शहीद की बहन ने रोते हुए आरोप लगाया कि गोली लगने के बाद भी उनके भाई काफी देर तक जीवित थे, लेकिन उन्हें समय पर मदद नहीं मिल पाई।
राजस्थान: जयपुर के सीए नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार
जयपुर में शहीद सीए नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार उनके बड़े भाई ने किया। उनकी पत्नी आयुषी मोक्षधाम में उनकी पार्थिव देह के पास बिलखती रहीं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी।
बिहार: आईबी अफसर मनीष रंजन को अंतिम विदाई
बिहार में शहीद आईबी अफसर मनीष रंजन का अंतिम संस्कार रांची एयरपोर्ट पर किया गया, जहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनकी पत्नी और परिवार के सदस्य गहरे शोक में डूबे रहे।
मध्यप्रदेश: पत्नी लिपटकर रोईं
इंदौर में शहीद सुशील नथानियल का ईसाई रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पत्नी जेनिफर उनके ताबूत से लिपटकर रोईं, जिससे वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला समेत कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उत्तर प्रदेश: पत्नी ने पहनी पति की शर्ट
कानपुर में शहीद शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार हुआ। उनकी पत्नी एशान्या ने अपने पति की शर्ट पहनकर उन्हें अंतिम विदाई दी और आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
पहलगाम के शहीदों को दी जा रही यह अंतिम विदाई पूरे देश के दुख और गुस्से को व्यक्त कर रही है। हर आंख नम है और हर कोई इस कायराना हमले की कड़ी निंदा कर रहा है। यह घटना आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता और दृढ़ संकल्प को और मजबूत करती है।