Chhattisgarh News : नक्सलवाद का अंत तय: अमित शाह बोले – 31 मार्च 2026 को बनाना है ऐतिहासिक दिन
Chhattisgarh News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार रात रायपुर में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के समन्वय, नक्सली मूवमेंट्स, और सुरक्षात्मक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
राज्यों में भाग रहे नक्सली, ऑपरेशन तेज़
अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब नक्सली अपनी लोकेशन बदल रहे हैं और दूसरे राज्यों में भागने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा:”राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच कोआर्डिनेशन और मज़बूत किया जाए। उन्होंने IB को खुफिया इनपुट पर और सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में शामिल रहे ये प्रमुख चेहरे:
छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय, राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख अधिकारी: IB, CRPF, NIA, BSF, ITBP, राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक
विकास और सुरक्षा दोनों पर फोकस
बैठक में राज्य सरकार ने अब तक के नक्सल ऑपरेशंस, सरेंडर और योजनाओं की जानकारी साझा की। शाह ने ‘नियद नेल्लानार’ योजना की सीमा 5 किमी से बढ़ाकर 10 किमी तक करने की सलाह दी, जिससे सरकारी योजनाएं और विकास कार्य अधिक प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंच सकें।
“नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को विकास के समान अवसर मिलने चाहिए।”
– अमित शाह
31 मार्च 2026: नक्सलवाद का अंत
गृह मंत्री शाह ने अधिकारियों से कहा: “नक्सलवाद को खत्म कर 31 मार्च 2026 को ऐतिहासिक बनाना है। यह वह दिन होगा जब छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश से नक्सलवाद का अंत हो जाएगा।”उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि यह लड़ाई बिखरनी नहीं चाहिए, और किसी भी हाल में इसका मोमेंटम कम नहीं होना चाहिए।
दंतेवाड़ा दौरे के दौरान अमित शाह ने कहा
“अगले चैत्र नवरात्रि तक बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।”
उन्होंने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की और जनता से गांवों को नक्सल मुक्त बनाने की अपील करते हुए कहा कि:
“हर नक्सल मुक्त गांव को 1 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।”
सरकार अब सिर्फ सुरक्षा नहीं, विकास और विश्वास की नीति पर काम कर रही है। अमित शाह का यह बयान कि “31 मार्च 2026 को नक्सलवाद इतिहास बनेगा”, देश के सबसे लंबे आंतरिक सुरक्षा संघर्ष के अंत की घोषणा की तरह देखा जा रहा है।