CG News: नेशनल मेडिकल कमीशन अधिकारियों पर रिश्वत का आरोप
CG News: रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेडिकल कॉलेजों की मान्यता में कथित रिश्वतखोरी के मामले में देशभर के 15 ठिकानों पर छापेमारी की। रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज और डायरेक्टर अतुल तिवारी भी जांच में शामिल हैं, जिसमें नेशनल मेडिकल कमीशन अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है।
ईडी की देशभर में छापेमारी
रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेडिकल कॉलेजों की मान्यता में कथित रिश्वतखोरी के मामले में देशभर के 15 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर और इसके डायरेक्टर अतुल तिवारी के ठिकाने भी शामिल हैं।
जांच का दायरा और आरोप
ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में की गई। यह कार्रवाई सीबीआई की 30 जून 2024 की एफआईआर के आधार पर की जा रही है। आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अधिकारियों और अन्य सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई और निरीक्षण मानकों में हेरफेर कर मेडिकल कॉलेजों को अकादमिक कोर्स चलाने की मंजूरी दी गई।
गोपनीय जानकारी हुई लीक
सीबीआई के अनुसार, कॉलेजों के निरीक्षण से जुड़ी गोपनीय जानकारी बिचौलियों और कॉलेजों से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों को लीक की गई। ईडी जांच में इन ठिकानों और व्यक्तियों से जुड़े दस्तावेज और सबूत जुटा रही है, ताकि रिश्वतखोरी और नियमों के उल्लंघन की पुष्टि की जा सके।