CG News: सरकारी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में निजी मनोरंजन का मामला, सूरजपुर में वायरल वीडियो से मचा बवाल
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में सरकारी परिसरों के दुरुपयोग से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। सूरजपुर जिले से जुड़े एक वीडियो ने प्रशासन और स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सरकारी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के भीतर देर रात निजी मनोरंजन का आयोजन होता दिखाई दे रहा है।
मंचीय प्रस्तुति और दर्शकों की भीड़
वीडियो में कुछ महिलाएं मंच पर नृत्य करती नजर आ रही हैं, जबकि सामने बैठे लोग तालियों और हूटिंग के साथ कार्यक्रम का आनंद लेते दिखते हैं। दावा किया जा रहा है कि यह आयोजन रामानुजनगर क्षेत्र के कुमेली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में हुआ था। मौजूद लोगों में कुछ जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी भी बताए जा रहे हैं।
आयोजन की अनुमति पर संदेह
जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम कोई आधिकारिक सरकारी आयोजन नहीं था। इसके बावजूद सरकारी परिसर का उपयोग कैसे और किसकी सहमति से किया गया, इस पर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान देर रात तक गतिविधियां चलती रहीं।
पुराना वीडियो, लेकिन ताजा असर
हालांकि बताया जा रहा है कि वीडियो करीब दो साल पुराना है, लेकिन इसके सार्वजनिक होते ही प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
वन विभाग ने मांगी रिपोर्ट
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेस्ट हाउस के उपयोग से जुड़े रिकॉर्ड, उस अवधि की बुकिंग और संबंधित कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि नियमों का उल्लंघन हुआ या नहीं।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
प्रदेश में इससे पहले भी सरकारी भवनों में निजी आयोजनों के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिन पर कार्रवाई हुई थी। ऐसे मामलों ने प्रशासनिक मर्यादा और सरकारी संपत्तियों के उपयोग को लेकर बहस को फिर से हवा दी है।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि यदि जांच में नियमों की अनदेखी सामने आती है, तो जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई कब होगी।