Nagpur News: मतदान के बाद मोहन भागवत का संदेश: लोकतंत्र में वोट देना हर नागरिक का दायित्व
नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मतदान करने के बाद लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्य को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव एक आवश्यक प्रक्रिया है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण होती है।
मोहन भागवत ने कहा कि मतदाता का कर्तव्य है कि वह बिना किसी दबाव के, संतुलित सोच के साथ और जनहित को प्राथमिकता देते हुए योग्य उम्मीदवार का चयन करे। उनका कहना था कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है, जब नागरिक अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करें।
उन्होंने आगे कहा, “इसी नागरिक कर्तव्य के तहत मैं समय पर आकर मतदान करने पहुंचा हूं”। भागवत के इस संदेश को लोकतंत्र में जागरूक भागीदारी के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ठंड से बचाव पर दिल्ली हाईकोर्ट का कड़ा रुख, अस्पतालों में मरीजों और परिजनों के लिए भी आश्रय अनिवार्य