MP NEWS :ग्वालियर से आया अनोखा मामला, कुत्ते का बना आधार कार्ड
MP NEWS :मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया और हँसने पर भी मजबूर कर दिया। अब तक आपने इंसानों के आधार कार्ड के बारे में ही सुना होगा, लेकिन ग्वालियर में एक कुत्ते का आधार कार्ड बनाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आधार कार्ड पर कुत्ते का नाम और जन्मतिथि
वायरल आधार कार्ड के मुताबिक इस कुत्ते का नाम “टोमी जायसवाल” है। कार्ड पर जन्मतिथि 25 दिसंबर 2010 दर्ज की गई है। इतना ही नहीं, कार्ड पर एक वैध दिखने वाला आधार नंबर 0700 0105 1580 भी लिखा हुआ है।
कहाँ का है मामला?
यह मामला ग्वालियर जिले के डबरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 सिमरिया ताल से जुड़ा बताया जा रहा है। वायरल कार्ड में मालिक का नाम कैलाश जायसवाल दर्ज है, साथ ही ग्वालियर, मध्य प्रदेश का पता भी अंकित है।
लोगों की हैरानी और सवाल
इस कार्ड को देखकर लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर यह तेजी से शेयर किया जा रहा है। कई लोग इसे मजाक बता रहे हैं, तो कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार ऐसा कैसे संभव हुआ कि कुत्ते का भी आधार कार्ड बन गया।
फर्जी या सच?
फिलहाल, इस कार्ड की सत्यता को लेकर संशय बना हुआ है। आज के समय में एडिटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए किसी भी चीज़ को बदलकर वायरल किया जा सकता है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह कार्ड असली है या मज़ाक का हिस्सा।
क्या लिखा है कार्ड में?
वायरल तस्वीर में दिख रहे कार्ड पर कुत्ते की फोटो लगी है। नाम “टोमी जायसवाल”, मालिक “कैलाश जायसवाल”, जन्मतिथि “25 दिसंबर 2010” और पता “ग्वालियर, मध्य प्रदेश – 475110” अंकित है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कार्ड पर एक ऐसा आधार नंबर भी दर्ज है जो देखने में पूरी तरह वास्तविक लगता है।
जांच की मांग
लोगों का कहना है कि अगर यह कार्ड वाकई बना है, तो यह बड़ी लापरवाही का मामला है। वहीं यदि यह एडिटेड या फर्जी है, तो इसके पीछे मजाक या किसी और मकसद की सच्चाई सामने आनी चाहिए।