Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की आधारशिला रखकर ‘सेवाकुंर भारत’ सप्ताह की शुरुआत

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की आधारशिला रखकर ‘सेवाकुंर भारत’ सप्ताह की शुरुआत

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की आधारशिला रखकर ‘सेवाकुंर भारत’ सप्ताह की शुरुआत

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले में स्व. जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय के निर्माण कार्य की शुरुआत करते हुए आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम, भारत माता, बिरसा मुंडा, स्व. जगदेव राम उरांव और स्व. बाला साहब देशपांडेय के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने ‘सेवाकुंर भारत’ संस्था द्वारा आयोजित ‘सेवाकुंर भारत – एक सप्ताह देश के नाम’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह सेवा सप्ताह 5 से 13 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें आदिवासी क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉक्टर और चिकित्सा से जुड़े लोग इलाज के साथ-साथ जनजीवन और संस्कृति का भी अध्ययन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने किया विशेष सम्मान

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 45 वर्षों से आदिवासी क्षेत्रों में सेवा देने वाले डॉ. मृगेन्द्र सिंह का विशेष सम्मान भी किया। साथ ही, एनटीपीसी लारा के महाप्रबंधक श्री रविशंकर ने स्व. जगदेव राम उरांव चिकित्सालय के निर्माण के लिए CSR फंड के तहत ₹35.53 करोड़ का चेक कलेक्टर श्री रोहित व्यास को सौंपा।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के बारे में जानकारी दी कि यह अस्पताल 100 बिस्तरों वाला होगा और इसमें अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे 15 ओपीडी, 4 आईसीयू, 4 ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी यूनिट, पैथोलॉजी लैब, सीटी स्कैन, डायलिसिस, एक्स-रे, एमआरआई और ईसीजी जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जशपुर में एक शासकीय मेडिकल कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की योजना

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई महत्वपूर्ण गारंटियों को लागू किया है, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख स्वीकृत आवास, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह, तेंदूपत्ता संग्राहकों को ₹5500 प्रति मानक बोरा, पीएम जनमन योजना और धरती आबा योजना के तहत जनजातीय और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की योजना।

कार्यक्रम में विभिन्न वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें श्रीमती गोमती साय (उपाध्यक्ष, आदिवासी विकास प्राधिकरण), विधायक रायमुणी भगत, श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह (अध्यक्ष, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम), श्री योगेश बापट (महामंत्री), डॉ. ज्ञानेश मव्हाणकर (सेवाकुंर प्रमुख), श्री रामप्रताप सिंह, श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, श्री नरेंद्र दुग्गा (कमिश्नर), श्री अंकित गर्ग (IG), डॉ. रवि मित्तल (जनसंपर्क आयुक्त), और श्री शशि मोहन सिंह (SP) शामिल थे।

Related Post