Chhattisgarh News : बिरगांव नगर निगम में बजट सत्र के दौरान हंगामा,भाजपा पार्षदों ने महापौर पर उड़ेला पानी

Chhattisgarh News : बिरगांव नगर निगम में बजट सत्र के दौरान हंगामा,भाजपा पार्षदों ने महापौर पर उड़ेला पानी

Chhattisgarh News : बिरगांव नगर निगम में बजट सत्र के दौरान हंगामा,भाजपा पार्षदों ने महापौर पर उड़ेला पानी

Chhattisgarh News : बिरगांव नगर निगम के बजट सत्र में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब भाजपा पार्षदों ने पानी की समस्या को लेकर विरोध करते हुए महापौर नंदलाल देवांगन पर पानी का कंटेनर उड़ेल दिया। यह घटना उस समय हुई जब महापौर साल 2025-26 का बजट भाषण दे रहे थे।

सदन में मचा हंगामा, बजट भाषण बाधित

बजट सत्र के दौरान सभी राजनीतिक दलों के पार्षद मौजूद थे। जैसे ही महापौर ने बजट भाषण शुरू किया, भाजपा पार्षद अपने साथ पानी से भरा कंटेनर लेकर सदन के बीचों-बीच पहुंच गए और महापौर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते उन्होंने कंटेनर का पानी महापौर पर उड़ेल दिया, जिससे न केवल उनकी बजट फाइलें भीग गईं, बल्कि कपड़े भी तर हो गए।
भाजपा पार्षदों ने “जनता को पानी दो” और “महापौर मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए, जिससे सभा कक्ष में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। कांग्रेस पार्षदों ने इस कार्रवाई की तीखी आलोचना की और भाजपा पार्षदों की हरकत को “अमर्यादित” बताया।

भाजपा पार्षदों का आरोप: जनता त्रस्त, पानी नहीं मिल रहा

भाजपा पार्षदों ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिरगांव के कई वार्डों में पानी की भीषण किल्लत है। उनका आरोप है कि नागरिकों की repeated शिकायतों के बावजूद महापौर और प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। “अगर जनता की मूलभूत आवश्यकता पूरी नहीं की गई, तो आंदोलन और भी उग्र होगा,” एक भाजपा पार्षद ने चेतावनी दी।

महापौर की प्रतिक्रिया: अमर्यादित हरकत, कार्रवाई होनी चाहिए

महापौर नंदलाल देवांगन ने इस प्रदर्शन को लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ बताते हुए कहा,बजट भाषण के दौरान इस तरह की हरकत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पानी डालने से न केवल भाषण बाधित हुआ, बल्कि प्रशासनिक कार्यवाही भी प्रभावित हुई। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।महापौर ने यह भी दावा किया कि बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के 80 से 90% हिस्सों में जल आपूर्ति की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, और शेष क्षेत्रों में जल्द ही समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

कोरबा नगर निगम में भी हंगामा

इधर, कोरबा नगर पालिक निगम की पहली सामान्य सभा में भी विवाद की स्थिति बन गई जब भाजपा पार्षद अशोक चावलानी ने सभापति को ‘एक्सीडेंटल’ कह दिया। इस टिप्पणी पर भी सभा में काफी देर तक गरमागरमी का माहौल बना रहा।

Related Post