CG News : वासड़ी हाई स्कूल को वर्षों बाद मिले गणित और विज्ञान शिक्षक, छात्रों में खुशी की लहर
CG News : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण अभियान का लाभ अब वासड़ी हाई स्कूल को भी मिला है। वर्षों बाद स्कूल में गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अभिभावकों ने जताया आभार
वासड़ी हाई स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शिक्षा विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि
“युक्तियुक्तकरण योजना के कारण ही आज हमारे बच्चों को वर्षों बाद गणित और विज्ञान पढ़ाने के लिए शिक्षक मिल पाए हैं।”
क्या है युक्तियुक्तकरण योजना?
छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत, स्कूली शिक्षा को मजबूत करने के लिए शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की पहल की है। इसका उद्देश्य शिक्षकों का संतुलित और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना है।
युक्तियुक्तकरण से होने वाले प्रमुख लाभ:
- शिक्षक विहीन स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों की तैनाती संभव होगी
- अस्थायी शिक्षकों पर निर्भरता कम होगी
- स्थापना व्यय में कमी आएगी
- छात्रों के ड्रॉपआउट रेट में गिरावट
- बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और विषय विशेषज्ञ शिक्षक मिल सकेंगे
- 89% से अधिक छात्रों को अब तीन बार अलग-अलग स्तर पर प्रवेश नहीं लेना पड़ेगा
- छात्र ठहराव दर (retention rate) में वृद्धि होगी
- स्कूलों की अधोसंरचना का बेहतर उपयोग हो सकेगा
सरकारी प्राथमिकता में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
राज्य सरकार का फोकस गुणवत्ता, पहुंच और निरंतरता पर है, ताकि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके। वासड़ी हाई स्कूल की यह पहल, युक्तियुक्तकरण योजना की जमीनी सफलता का एक मजबूत उदाहरण बन गई है।