CG News : रायपुर में राष्ट्रीय कार्यशाला: देश की 3 करोड़ “लखपति दीदी” बनाने की दिशा में अहम पहल
CG News : दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 9 से 11 जुलाई तक रायपुर में “लखपति महिला पहल” पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होगा। इस कार्यशाला में देश के 11 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी, मिशन संचालक, आजीविका विशेषज्ञ, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि और अन्य हितधारक हिस्सा लेंगे।
उद्घाटन में केंद्र और राज्य के उच्च अधिकारी रहेंगे मौजूद
कार्यशाला का शुभारंभ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव टीके अनिल, छत्तीसगढ़ की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा और राज्य के सचिव भीम सिंह की उपस्थिति में किया जाएगा।केन्द्र सरकार ने देशभर में 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त “लखपति दीदी” बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में यह कार्यशाला एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगा मार्गदर्शन
कार्यशाला के दौरान केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह और MSME मंत्रालय के सचिव एससीएल दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देंगे।स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई सामग्रियों की प्रदर्शनी भी कार्यशाला स्थल पर लगाई जाएगी, जिससे स्थानीय उत्पादों को बाजार में बेहतर पहुँच मिल सके।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक जयश्री जैन के अनुसार कार्यशाला की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। यह आयोजन भविष्य की ठोस नीतियों और योजनाओं का आधार बनेगा।