CG News : कोरबा में खेत विवाद ने लिया हिंसक रूप, कांग्रेस नेता पर हमला
CG News : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खेत विवाद के चलते एक कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना 24 जून की सुबह सिरमिना गांव की है, जहां 66 वर्षीय अमृतलाल ताम्रकार अपने खेत की जुताई कर रहे थे। तभी नवापारा के निवासी परदेशी राऊत वहां पहुंचे और खेत की जुताई का विरोध करने लगे।
विवाद से मारपीट तक, डंडे से किया हमला
परदेशी राऊत ने अमृतलाल से खेत को जमालू राऊत को अधिया (साझेदारी) पर देने पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर उसने अमृतलाल को गालियां दीं और डंडे से उनके सिर व हाथ पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अमृतलाल के सिर में गंभीर चोट, और हाथ की उंगली व कलाई में चोटें आईं।
परिजनों ने बचाया, पुलिस को दी सूचना
घटना के वक्त मौके पर मौजूद दीनदयाल रावत और अमृतलाल के पुत्र मुकेश ताम्रकार ने बीच-बचाव कर किसी तरह हालात को संभाला। इसके बाद घायल अमृतलाल ने कोरबी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया।पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार जोगी ने घायल को पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हमलावर परदेशी राऊत के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने घटना की जांच के बाद परदेशी राऊत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(3), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, परदेशी ने भी पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है, जिससे मामला और जटिल होता जा रहा है।