CG News : बालोद के आश्रम में नाबालिग का यौन शोषण,वायरल वीडियो ने खोली पोल
CG News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक आश्रम में 12 साल की नाबालिग से यौन शोषण का जघन्य मामला उजागर हुआ है। इस भयावह अपराध का खुलासा तब हुआ जब एक वायरल वीडियो सामने आया, जिसमें आश्रम के एक शिष्य पर दुष्कर्म का आरोप है। इसके अतिरिक्त, आश्रम के कथित बाबा पर इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास करने का भी गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने एक सह-आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो बना खुलासा का जरिया
यह मामला दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेशन आश्रम से जुड़ा है, जहां के एक शिष्य पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि एक वायरल वीडियो में कथित बाबा और आरोपी शिष्य इस अनाचार मामले को लेकर बातचीत करते दिख रहे हैं, जिसमें आरोपी शिष्य अपना अपराध कबूल रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ही पीड़िता के परिजनों को घटना का पता चला।
MP:किसान की तकलीफें बयां करता वीडियो वायरल, सरकार से उठी मदद की मांग
तीन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर बालोद थाने में पॉक्सो एक्ट और बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में शंभू, राजबीर और दीनदयाल जेठुमल के खिलाफ केस दर्ज किया है। बालोद एसपी योगेश पटेल ने इस बात की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इस मामले का मुख्य आरोपी बिहार का रहने वाला है।
पुलिस इस गंभीर मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर ऐसे तथाकथित आश्रमों और उनमें होने वाली गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।