CG News : RTE Admission : छत्तीसगढ़ में शुरू हुई प्रथम चरण की लॉटरी प्रक्रिया, 52 हजार से अधिक सीटों पर होगा चयन

CG News : RTE Admission : छत्तीसगढ़ में शुरू हुई प्रथम चरण की लॉटरी प्रक्रिया, 52 हजार से अधिक सीटों पर होगा चयन

CG News : RTE Admission : छत्तीसगढ़ में शुरू हुई प्रथम चरण की लॉटरी प्रक्रिया, 52 हजार से अधिक सीटों पर होगा चयन

CG News : छत्तीसगढ़ में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE), 2009 के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण सोमवार, 5 मई 2025 से शुरू हो गया है। यह लॉटरी प्रक्रिया 6 मई तक नवा रायपुर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में आयोजित की जा रही है।

 

पहले दिन 44 हजार से अधिक सीटों पर निकाली गई लॉटरी

पहले दिन कुल 23 जिलों के 44,054 सीटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई।
शेष 10 जिलों की लॉटरी 6 मई को संपन्न होगी। इसके बाद चयनित बच्चों का स्कूलों में दाखिला 7 मई से 30 मई 2025 तक किया जाएगा।

 

1 लाख से अधिक आवेदन, 69,553 हुए स्वीकृत

  • राज्य के 33 जिलों से इस वर्ष 1,05,372 आवेदन प्राप्त हुए।
  • जांच उपरांत इनमें से 69,553 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
  • लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 6,628 निजी स्कूलों की 52,007 सीटों पर चयन किया जाएगा।

 

दूसरे चरण के आवेदन 20 जून से

जो पालक पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 20 जून से 30 जून 2025 तक आरटीई पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
दस्तावेज़ों की जांच 1 जुलाई से 8 जुलाई, और लॉटरी प्रक्रिया 14 और 15 जुलाई को होगी। चयनित छात्रों का स्कूलों में प्रवेश 18 से 31 जुलाई के बीच होगा।

 

कौन-कौन रहे उपस्थित?

लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कई अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे:

  • ऋतुराज रघुवंशी, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय
  • आशुतोष चौरे, उप संचालक
  • महेश नायक, सहायक संचालक
  • राजीव गुप्ता, प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन
  • साथ ही पालक संघ व अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

क्या है आरटीई योजना?

आरटीई अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 25% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं।
इन छात्रों की पूरी पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाती है। यह योजना शिक्षा में समानता और अवसर प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है।

 

Related Post