CG News : राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कामयाबी: 243 किलो गांजा तस्करी के फरार मुख्य आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार
CG News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य खरीददार और फरार आरोपी काले बहाद्दुर सोनी को मध्यप्रदेश के सागर से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने की है।
बोलेरो पिकअप से पकड़ा गया 243 किलो गांजा
30 मार्च 2025 को बोरतलाव थाना क्षेत्र के बिरे पुलिया, चांद-सूरज मेन रोड पर नाकेबंदी के दौरान बोलेरो पिकअप वाहन (सीजी-10-बीक्यू-0634) से 243.54 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। तस्कर गांजे को सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाकर ओडिशा से सागर (म.प्र.) ले जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, दिलावर अली और संतोष पाल को मौके से गिरफ्तार किया था।
41 लाख की जब्ती और NDPS एक्ट में मामला
इस कार्रवाई में गांजे के साथ चार मोबाइल, बोलेरो वाहन सहित कुल 41,64,100 रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। गांजा की खुदरा बाजार में अनुमानित कीमत 36,53,100 रुपये आंकी गई। आरोपियों पर NDPS एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(ग) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में गठित टीम ने फरार मुख्य खरीददार काले बहाद्दुर सोनी (34 वर्ष, निवासी शिवाजी वार्ड, सागर, म.प्र.) को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
टीमवर्क से मिली सफलता
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर और राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में की गई। सायबर सेल और थाना बोरतलाव की टीम में सउनि सुमन कर्ष, अमित सोनी, जोगेश राठौर, जीवन ठाकुर, परिवेश वर्मा और आदित्य सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है और मामले में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।