CG News: प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को 5 आधुनिक स्टेशनों का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
CG New: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। ये सभी स्टेशन “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का मुख्य आयोजन अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे।
ये हैं उद्घाटन के लिए चयनित 5 स्टेशन
-
उरकुरा (रायपुर)
-
अंबिकापुर
-
राजनांदगांव
-
बिलासपुर ज़ोन के एक स्टेशन
-
कोरबा/महासमुंद (अनुमानित)
थीम आधारित डिज़ाइन और आधुनिक सुविधाएं
उरकुरा स्टेशन, रायपुर में बना प्रतीकात्मक स्टेशन, खासतौर पर आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसे “श्रमिक और बस्तर आर्ट” थीम पर री-डेवलप किया गया है। इस स्टेशन में यात्रियों के लिए कई मॉडर्न सुविधाएं जोड़ी गई हैं:
-
AC वेटिंग एरिया
-
महिला विश्राम कक्ष
-
CCTV निगरानी प्रणाली
-
दिव्यांग-अनुकूल प्रवेश द्वार
-
ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन
अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है?
अमृत भारत स्टेशन योजना, दिसंबर 2022 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य देशभर के 1300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन हब में बदलना है। इस योजना के अंतर्गत स्टेशन का न सिर्फ निर्माण कार्य बल्कि परिवहन, पर्यावरण और यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में 32 रेलवे स्टेशन इस योजना में शामिल हैं और इन पर कुल ₹1680 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
सीएम साय की उपस्थिति में ऐतिहासिक पल
प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी अंबिकापुर में मौजूद रहेंगे। यह समारोह आम जनता के लिए भी खुला रहेगा, जहाँ स्थानीय लोग और यात्री नए स्टेशन का अनुभव कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ के रेलवे विकास में नई छलांग
इस योजना से न केवल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और कनेक्टिविटी को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और अन्य महत्वपूर्ण शहरों में रेलवे अब अंतरराष्ट्रीय मानकों की दिशा में बढ़ रहा है।