CG News : PM ऋण योजना के नाम पर किसान से 4.5 लाख की ठगी: बिलासपुर में ब्लैंक चेक का हुआ दुरुपयोग
CG News : बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर एक किसान से लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम सारधा निवासी अमित कुमार नामक किसान से एक स्थानीय व्यक्ति ने लोन दिलाने का झांसा देकर 4.5 लाख रुपये की ठगी कर ली।
लोन का लालच, दस्तावेज और ब्लैंक चेक का दुरुपयोग
ठगी की शुरुआत 1 अप्रैल को हुई, जब आरोपी मनोहर रात्रे ने खुद को सरकारी योजना से जुड़ा व्यक्ति बताकर अमित कुमार से संपर्क किया। उसने प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत 6 लाख रुपये का लोन दिलाने का दावा किया। भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने पीड़ित से उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और एक ब्लैंक चेक ले लिया।
पीड़ित किसान लोन के स्वीकृत होने का इंतज़ार करता रहा, लेकिन 4 अप्रैल को मोबाइल पर एक बैंक मैसेज ने उसके होश उड़ा दिए — उसके खाते से 4.5 लाख रुपये की निकासी हो चुकी थी।
बैंक पहुंचकर खुला राज़, आरोपी फरार
बैंक में जांच करने पर पता चला कि यह निकासी उसी ब्लैंक चेक से की गई है जो अमित ने मनोहर को दिया था। जब अमित ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। ठगी का एहसास होते ही अमित ने सिरगिट्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने धोखाधड़ी (IPC 420) और आपराधिक विश्वासघात के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मनोहर रात्रे की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और उसके बैंक ट्रांजेक्शन्स की जांच भी शुरू कर दी गई है। “आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।” — सिरगिट्टी थाना प्रभारी
ग्रामीण इलाकों में बढ़ती फर्जीवाड़े की घटनाएं, पुलिस की चेतावनी
यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे लोन फ्रॉड रैकेट की एक कड़ी मानी जा रही है। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी सरकारी योजना या लोन के प्रस्ताव को बिना जांचे-परखे स्वीकार न करें, और अपने दस्तावेज या ब्लैंक चेक किसी अजनबी को न सौंपें।