CG News :पेट्रोल पम्प मालिक से एक करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
CG News: छतीसगढ़ में एक बार फिर ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें पेट्रोल पम्प मालिक को रेत का ठेका दिलाने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है, पीड़ित को जब अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ तो उसने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, घटना गौरेला – पेंड्रा – मरवाही की है, जहां पेट्रोल पम्प मालिक ने मरवाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उनके साथ एक करोड़ की ठगी हुई है, पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि, आरोपियों ने पहले उधार की रकम चुकाई और उनका विश्वास जीता, उसके बाद उन्होंने रेत का बड़ा वर्क आर्डर देने की बात की, उनकी बात के झांसे में आकर आरोपियों को 1 करोड़ 69 लाख रूपए दे दिए और आरोपियों ने उन्हें जाली दस्तावेज बनाकर दिए, लेकिन 6 महीने तक रेत से जुड़े ऑर्डर न मिलने पर उन्हें अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई |
आरोपी गिरफ्तार
ठगी की एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्ती बरती और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया, बता दें कि आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है |