CG News: छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य मोन्था कमजोर पड़ा किसानों को मिली राहत
CG News: छत्तीसगढ़ में आज मौसम सामान्य रहेगा। तूफान ‘मोन्था’ कमजोर होकर लो-प्रेशर सिस्टम में बदल गया है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। बस्तर में बारिश से फसलें और पुल क्षतिग्रस्त हुए, किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।
मोन्था का असर अब कमजोर
छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ अब कमजोर पड़ चुका है। यह लो-प्रेशर सिस्टम में बदलकर पूर्वी विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में यह और कमजोर होकर सामान्य निम्न दबाव क्षेत्र बन जाएगा। फिलहाल प्रदेश के किसी भी संभाग के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। राहत की बात यह है कि अब तूफान का खतरा पूरी तरह टल गया है।
बारिश और बिजली गिरने की संभावना
हालांकि तूफान के असर से कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश बड़े बचेली में दर्ज की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और पेंड्रा में न्यूनतम 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ी
बस्तर संभाग में लगातार बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई जगहों पर धान की फसल झुक गई है, जबकि कटी हुई उपज भीगने से खराब हो रही है। कोंडागांव जिले में ‘बड़को नाला पुलिया’ धंस जाने से लिंगोंपथ-मर्दापाल मार्ग बंद हो गया है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे कटाई की गई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रख लें, ताकि नुकसान से बचा जा सके।