CG News : मोहड़ गांव गोलीकांड: मुख्य आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार, अब तक 4 की गिरफ्तारी
CG News : छत्तीसगढ़ के मोहड़ गांव में अवैध रेत खनन को लेकर हुए गोलीकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अतुल सिंह तोमर (24) को ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या है मामला?
11 जून की शाम मोहड़ गांव में अवैध रेत निकासी का ग्रामीणों ने विरोध किया, जिस पर रेत माफियाओं ने हमला कर फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन ग्रामीण घायल हुए, जिनमें एक युवक को गोली गले से छूते हुए लगी।कांग्रेस ने 6 सदस्यीय जांच दल बनाया जो रविवार को पीड़ितों से मिला। विधायकों ने प्रशासन और भाजपा सरकार पर रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
अब तक की कार्रवाई
• चार आरोपी गिरफ्तार: जेसीबी चालक भगवती निषाद, संजय रजक, वाहन मालिक अभिनव तिवारी और अब अतुल सिंह तोमर।
• घटनास्थल से जेसीबी, हाईवा, कारतूस और बुलेट जब्त।
• आर्म्स एक्ट, माइनिंग एक्ट व BNS की धाराओं में केस दर्ज।
अधिकारियों पर गिरी गाज
• खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर निलंबित।
• सोमनी थाने के टीआई सत्यनारायण देवांगन को संदिग्ध भूमिका के चलते निलंबित किया गया।