CG News : तीन महीने पहले हुई शादी, पति ने चरित्र शंका में पत्नी की हत्या की
CG News : धमतरी जिले के नगरी के कोटपारा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की हँसिया से वार कर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस दंपत्ति की शादी मात्र तीन माह पहले ही हुई थी। पुलिस के अनुसार, पति ने चरित्र शंका के चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है।
जाँच कार्रवाई शुरू कर
घटना की सूचना मिलते ही नगरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और जाँच कार्रवाई शुरू कर दी। मृतिका का नाम मीनाक्षी पटेल बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पति धनेश्वर पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।