CG news : छत्तीसगढ़ में फर्जी निवेश नेटवर्क का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
CG news : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सरकारी शिक्षक और उसके भाई द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। दोनों आरोपियों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर दो साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से मोटी रकम ऐंठ ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनके बैंक खातों, लेन-देन और संपत्ति की जांच की जा रही है।
जानिए पूरा मामला
पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र से शुरू हुआ, जहां कटगी निवासी गोपाल प्रसाद देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम महकम निवासी रामनारायण साहू से उनकी मुलाकात रेलिंग के काम के सिलसिले में हुई थी। रामनारायण ने शेयर बाजार में निवेश कर दो साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। इस झांसे में आकर गोपाल ने नगद, फोन-पे और अन्य माध्यमों से कुल 19.43 लाख रुपए दे दिए। इसी तरह उनके दोस्तों से भी मोटी रकम ली गई, जिससे कुल 40.82 लाख रुपए की ठगी हुई।
क्लासरूम से फर्जीवाड़े तक का सफर
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सिर्फ कसडोल ही नहीं, बल्कि लवन, गिधौरी, महासमुंद, शिवरीनारायण और रायगढ़ जैसे इलाकों के लोगों को भी निशाना बनाया है। साल 2024 में इन्होंने राजकुमार यदु नामक व्यक्ति से भी 82 लाख रुपए की ठगी की थी। कुल मिलाकर इनकी ठगी की रकम 1.42 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच चुकी है।
आरोपी रामनारायण साहू और उसके भाई हेमंत साहू ने अपने परिवार के सदस्यों की मदद से एक पूरा फर्जी नेटवर्क खड़ा किया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि रामनारायण खुद को “एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया”, “दिल्ली जर्नलिज्म एंड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट” और “भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा” जैसे संस्थानों से जुड़ा बताता था, ताकि लोगों को विश्वास में ले सके। वह ठगी की गई रकम को अलग-अलग फर्जी संस्थाओं में निवेश के नाम पर ट्रांसफर करता था।
जांच में कई खुलासे
पुलिस ने कसडोल और मंदिर हसौद थानों में दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरणों के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है। अब आरोपियों के खिलाफ विस्तृत आर्थिक जांच की जा रही है, ताकि ठगे गए लोगों की पूरी सूची तैयार कर ली जाए और भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सके।