CG News :CRPF जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार जवान गंभीर रूप से घायल
CG News :छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें CRPF जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गये, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिकारीटोला गाँव की है, जहां छुट्टी मनाकर लौट रहे CRPF जवान यात्री बस पायल ट्रेवल्स में सवार थे, सभी जवान ड्यूटी के लिए भोपालट्टनम कैम्प पर लौट रहे थे, इस बस में एएसआई सुभाष सिंह भी शामिल थे, बता दें कि, बस में कुल 16 सीआरपीएफ जवान और 15 यात्री सवार थे |
अनियंत्रित होकर पलटी बस
हादसा देर रात लगभग 12 :15 के आसपास हुआ, बस जब शिकारीटोला गाँव के नजदीक पंहुची, तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई ,इस हादसे में 4 यात्री और CRPF जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मौके पर पुलिस को दी गई,जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस बस चालक और हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है|