CG News: सीएम विष्णु देव साय का आज ओडिशा दौरा, पंचमपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज पड़ोसी राज्य ओडिशा दौरे पर हैं, वहां वे नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे, इस दौरे में सीएम साय के साथ, विधायक पुरंदर मिश्रा और सह प्रभारी लता उंसेडी के साथ पंचमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम साय की मीडिया से बातचीत
ओडिशा जाने से पहले सीएम साय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “नुआपाड़ा विधानसभा में भाजपा की बहुमत वाली जीत पक्की है, हम विकास की गारंटी दे रहे हैं” नुआपाड़ा विधानसभा सीट दिवंगत बीजेपी नेता राजेन्द्र ढोलकिया के निधन से खाली हुई है, जिसकी वजह से अब वहां 11 नवंबर को मतदान होने हैं और मतदान के नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे, बीजेपी ने इस उपचुनाव के लिए 40 स्टारप्रचारकों की टीम बनाई है, जिसमें ओडिशा सीएम मोहन मांझी, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव समेत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हैं.
सीएम साय ने एग्रीस्टेक पोर्टल में रिकॉर्ड पंजीयन के बावजूद किसानों के खेत का रकबा कम दिखाने की समस्या को लेकर तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि, ई – केवायसी में गड़बड़ी तुरंत सुधारें एवं डुप्लीकेशन सुधारें, छत्तीसगढ़ में इस बार पिछले से लगभग 1 लाख ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है, राज्य में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो रही है, जिसमें पारदर्शिता के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर भी गठित किया गया है.