CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया चिंतन शिविर 2.0 का उद्घाटन
CG News : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आईआईएम रायपुर में आयोजित ‘चिंतन शिविर 2.0’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया। इस दो दिवसीय शिविर में राज्य के सभी मंत्रीगणों ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य शासन में नवाचार, नीतिगत सशक्तिकरण और सुशासन को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री साय ने उद्घाटन सत्र में कहा, “चिंतन शिविर शासन को नया दृष्टिकोण देता है और नीतिनिर्माण की प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करता है। इससे मंत्रीगणों को परिवर्तनकारी नेतृत्व और सुशासन के मूल तत्व सीखने का अवसर मिलता है।”
प्रमुख सत्र और विषयवस्तु:
• परिवर्तनकारी नेतृत्व और दूरदर्शी शासन पर आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने गीता के श्लोकों के माध्यम से नैतिक प्रशासन और निष्काम कर्म की व्याख्या की।
• संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण विषय पर डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक चेतना और नैतिक मूल्य ही राष्ट्र निर्माण की असली आधारशिला हैं।
उन्होंने अंत्योदय—अंतिम व्यक्ति के कल्याण—को शासन की प्राथमिकता बताते हुए समावेशी विकास की जरूरत पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने जताया उत्साह:
मुख्यमंत्री ने वक्ताओं के विचारों को प्रेरणादायक और राज्य शासन के लिए मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे चिंतन शिविर प्रशासन को नई दिशा और ऊर्जा देते हैं।
शिविर में मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, सुशासन और अभिसरण विभाग के विशेष सचिव श्री रजत बंसल, आईआईएम रायपुर के निदेशक श्री राम काकाणी और सभी मंत्रीगण उपस्थित थे।