CG News: छत्तीसगढ़ की पहचान अब रेलवे स्टेशन पर भी!
CG News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर राज्योत्सव पर छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” बजाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने एनएसयूआई की मांग मानते हुए इसे लागू किया, जिससे संस्कृति का सम्मान, स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन और छत्तीसगढ़ी गौरव महसूस होता है।
रायपुर स्टेशन पर राज्यगीत की मधुर धुन
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर अब छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” बजाया जा रहा है। यह कदम एनएसयूआई द्वारा सौंपे गए आवेदन के बाद उठाया गया, जिसमें राज्य की सांस्कृतिक पहचान और गौरव को प्रमुखता देने की मांग की गई थी।
राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है, और इस पहल से यात्रियों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पहचान का अनुभव होता है।
रेलवे प्रशासन ने तुरंत लागू किया निर्णय
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देशन में रेलवे प्रशासन ने एनएसयूआई की मांग को मानते हुए तुरंत व्यवस्था लागू कर दी। अब हर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय स्टेशन परिसर में राजकीय गीत की मधुर धुन गूंजती है। इससे स्टेशन का वातावरण छत्तीसगढ़ी गौरव से भर जाता है और यात्रियों में भी गर्व और अपनापन महसूस होता है।
स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन
एनएसयूआई नेताओं ने इस निर्णय को छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़ा बताया और रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि इससे प्रदेश की संस्कृति का सम्मान बढ़ा है और स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह पहल राज्योत्सव सप्ताह के दौरान विशेष रूप से लागू की गई है और भविष्य में इसे स्थायी बनाने पर विचार किया जा रहा है।