CG News : भाजपा नेता ने पैसा डबल करने के नाम पर की 10.50 लाख की ठगी, गिरफ्तार
CG News : सूरजपुर जिले में पैसा डबल करने का झांसा देकर 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता इरफान अंसारी और उसके साथी विकेन्द्र जगने को गिरफ्तार कर लिया है।
भटगांव थाने में की गई थी शिकायत
ग्राम मलगा निवासी दो पीड़ितों ने भटगांव पुलिस थाने में शिकायत की थी कि आरोपी इरफान अंसारी और विकेन्द्र जगने ने उन्हें निवेश के बदले रकम दोगुनी करने का लालच देकर धोखाधड़ी की है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि दोनों ने साल 2024 में ठगी को अंजाम दिया था।
कई और लोगों से की गई धोखाधड़ी
जांच के दौरान यह भी पता चला कि इन आरोपियों ने अन्य लोगों को भी इसी तरह से ठगी का शिकार बनाया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
डिजिटल सबूत जब्त, जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों के पास से लेपटॉप और मोबाइल जब्त किए हैं। जब्त किए गए डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस ठगी में और कितने लोग शामिल हैं और कितनों को ठगा गया है।