CG News : बिलासपुर में 70 लाख की ठगी: नौकरी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दो अलग-अलग वारदातें, युवती समेत दो आरोपी फरार
CG News : बिलासपुर। न्यायधानी से ठगी के दो बड़े मामले सामने आए हैं, जिनमें कुल 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। एक मामले में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी हुई है, तो दूसरे मामले में शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर युवक से 20 लाख रुपए ठग लिए गए। दोनों ही घटनाएं सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हैं और पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
1. नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी
पुलिस के अनुसार, एक युवती समेत दो शातिर आरोपियों ने खुद को प्रभावशाली बताया और उच्च अधिकारियों से संपर्क होने का दावा किया। उन्होंने नौकरी की तलाश में जुटे छह लोगों को झांसा देकर कुल 50 लाख रुपए की ठगी कर ली। रकम वसूलने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
2. शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 20 लाख की ठगी
दूसरे मामले में, शहर के जगमल चौक निवासी राहुल ठक्कर को शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया। आरोपी आदित्य यादव ने भरोसा जीतकर युवक से 20 लाख रुपए ले लिए और फिर संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दोनों मामलों में सिविल लाइन पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।