CG News: रायपुर में कल एयर शो का आयोजन, नि:शुल्क बस सुविधा की व्यवस्था
CG News: छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रुपर टीम अपने अद्भुत करतबों का प्रदर्शन करेगी, यह एयर शो 5 नवंबर को नवा रायपुर में स्थित सेंध तालाब के ऊपर आयोजित किया जाएगा.
नि:शुल्क बस सेवा की व्यवस्था
राज्य सरकार ने इस आयोजन को मद्देनजर रखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए नि:शुल्क बस सेवा की विशेष व्यवस्था की है, इस नि:शुल्क बस सेवा का उद्देश्य अधिक – से – अधिक लोगों को नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव स्थल तक सहजता से पहुंचाना है, जिससे प्रत्येक नागरिक इस ऐतिहासिक आयोजन में हिस्सा ले सकें, राज्य शासन की यह नि:शुल्क बस सेवा 4 और 5 नवंबर 2025 को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक दो सत्रों में संचालित की जाएगी, यह बसें 6 प्रमुख स्थानों में चलाई जाएंगी, इन प्रमुख छह स्थानों में रायपुर रेलवे स्टेशन, भाटागांव बस स्टैंड, तेलीबांधा चौक, पचपेड़ी नाका, साइंस कॉलेज और कालीबेड़ी चौक शामिल हैं.
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रुपर टीम द्वारा हवाई करतबों का प्रदर्शन सेंध तालाब के ऊपर 5 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, सूर्यकिरण टीम लाल – सफ़ेद हॉक विमानों से मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी और आकाश गंगा गंगा टीम पैराशूट से उतरकर आसमान में कौशल और साहस का परिचय देंगी.