CG News: रायपुर में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी
CG News: रायपुर के जे. योगानंदम महाविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन भारतीय ज्ञान प्रणाली, डिजिटल मानविकी, प्राचीन लेखांकन, आयुर्वेद, गणित और सामाजिक-शैक्षणिक विषयों पर विद्वानों ने विस्तृत शोध प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने ज्ञान-विज्ञान के विकास पर चर्चा की।
त्रि-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का दूसरा दिवस
रायपुर के शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी “भारत में लोकतंत्र के 75 वर्ष एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली” का दूसरा दिन शोध, संवाद और अकादमिक प्रस्तुतियों से समृद्ध रहा। देश-विदेश से आए विद्वान, शोधार्थी, शिक्षक और छात्र सक्रिय रूप से शामिल हुए।
भारतीय ज्ञान प्रणाली और डिजिटल तकनीक पर चर्चा
पहले सत्र में श्रीलंका के डॉ. एन. राजेश्वरन ने पारंपरिक लेखा-पद्धति और डिजिटल तकनीक का समन्वय बताया। प्रो. चित्तरंजन कर ने भारतीय ज्ञान परंपरा के दार्शनिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक आयामों पर प्रकाश डाला। प्रो. ओ. पी. व्यास ने डिजिटल मानविकी और प्राचीन ग्रंथों के डिजिटलीकरण की भूमिका समझाई।
शोध प्रस्तुतियाँ और समापन
कला, विज्ञान, वाणिज्य और विधि संकायों में 100 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। सामाजिक कार्यकर्ता विवेक सक्सेना ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भारतीय ज्ञान प्रणाली की भूमिका पर व्याख्यान दिया। प्राचार्य प्रो. तपेश चंद्र गुप्ता ने सभी विद्वानों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए तीसरे दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।