CG News : राजनांदगांव-नागपुर रेल सेक्शन पर विकास कार्य, 24 से 31 जनवरी तक 14 ट्रेनें रहेंगी बंद

CG News : राजनांदगांव-नागपुर रेल सेक्शन पर विकास कार्य, 24 से 31 जनवरी तक 14 ट्रेनें रहेंगी बंद

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे नेटवर्क को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। इसी परियोजना के तहत तुमसर रोड यार्ड में 24 जनवरी से 31 जनवरी तक नॉन-इंटरलॉकिंग से जुड़ा तकनीकी कार्य प्रस्तावित है।

ब्लॉक अवधि में 14 ट्रेनों का संचालन रहेगा स्थगित

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस आवश्यक तकनीकी कार्य के कारण कुल 14 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है।

  • 6 ट्रेनें 24 जनवरी से 31 जनवरी तक

  • 8 ट्रेनें 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच

इनमें अधिकांश पैसेंजर और लोकल ट्रेनें शामिल हैं, जो नियमित रूप से रायपुर–नागपुर रेल मार्ग पर चलती हैं।

यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। इस अवधि में खासतौर पर दैनिक यात्रियों को परेशानी हो सकती है, इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार करने की सलाह दी गई है।

भविष्य में बेहतर होगी रेल सुविधा

रेलवे का कहना है कि तीसरी लाइन परियोजना पूरी होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता, यात्री सुविधा और माल परिवहन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल, मिला राष्ट्रीय प्रथम पुरस्कार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *