CG News: पति से परेशान होकर पत्नी ने स्वयं को लगाई आग, मौत
CG News: राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है , जहां पत्नी ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पुलिस थाने के सामने स्वयं पर आग लगा ली, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, घटना पुरानी बस्ती थाना इलाके की है, बताया जा रहा है कि महिला ने 2020 में लव मैरिज की थी और महिला के दो बच्चे भी हैं, लेकिन शादी के बाद से हीं महिला के पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया,इसी आपसी विवाद के चलते महिला अपने पति के साथ थाने काउंसलिंग के लिए आई थी, वहां वो बाहर बैठी थी , अचानक उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और थाने के अन्दर चली गई , यह देखकर थाने में अफरा –तफरी मच गई और पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया |
इलाज के दौरान मौत
हादसे के बाद महिला को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शरीर बुरी तरह जल चुका था और शरीर में इन्फेक्शन भी हो गया था ,जिस वजह से पीड़ित महिला की इलाज के 4 दिन बाद मौत हो गई|