CG News: छत्तीसगढ़ : स्कूल में अंधविश्वास की घटना, कोयल की बलि
CG News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक अंधविश्वास की घटना सामने आई है, जहाँ एक सरकारी स्कूल में तंत्र मंत्र की क्रिया की गई, सुबह स्कूल खुलने पर घटना की जानकारी हुई तो देखा गया कि प्रिंसिपल ऑफिस के सामने तंत्र मंत्र की क्रिया की गई है, साथ हीं कोयल की बलि भी दी गई है |
जानकारी के मुताबिक
यह अंधविश्वास की घटना दुर्ग जिले के बोरसी थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है, घटना गुरूवार की है, स्कूल खुलने पर प्रिंसिपल और बच्चों ने स्कूल परिसर में तंत्र मंत्र की आकृति , नींबू व सिन्दूर देखा, साथ हीं एक कोयल की बलि भी दी गई थी, प्रिंसिपल रूम के सामने भी एक रंगोलीनुमा आकृति बनाई गई थी, जिस पर भी तंत्र मंत्र के चिन्ह थे |
इस घटना के बाद बच्चों व परिजनों में डर का माहौल देखा गया, वहीं शिक्षकों ने पानी डालकर रंगोली मिटाई व बैगा द्वारा टोटके की काट के लिए पूजा व हवन कराया व पुलिस को जानकारी दी |
अंधविश्वास फैलाने की कोशिश
घटना की जानकारी पर दुर्ग की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चंद्राकर ने कहा कि यह सब अंधविश्वास फैलाने की कोशिश है, इस पर ध्यान न दिया जाए, यह सब बच्चों व शिक्षकों को डराने की कोशिश है ताकि वे स्कूल न आएं, उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को समझाया जाए ताकि वे इन बातों से प्रभावित न हों और उनकी पढ़ाई का वातावरण भी बाधित न हो |