CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बड़ी चोरी, नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पार

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बड़ी चोरी, नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पार

 CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बड़ी चोरी, नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पार

CG NEWS :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आ रहा है, दरअसल,घटना टीचर्स कॉलोनी कोटा रायपुर की है, जहाँ रहने वाले निवासी मोह्म्मद सरताज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी अनुपस्थिति में उनके घर से लाखों की नगदी व ज्वेलरी चोरी हो गई|

जानकारी के मुताबिक

घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है, जहां मोहम्मद सरताज ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ विशाखापत्तनम घुमने गया था, उनकी अनुपस्थिति में चोर ने मात्र ३ मिनट में लॉक तोड़कर चोरी की, पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि चोर घर के भीतर दीवार फांदकर पहुंचा और मात्र ३ मिनट में घटना को अंजाम दिया, बताया जा रहा है कि चोर ने आलमारी में रखे 7 लाख कैश व दो तोले की चैन चोरी की है, कुल मिलाकर चोर ने घर से करीब 7 लाख 70 हजार की चोरी को अंजाम दिया है |

घटना की जानकारी

इस पूरी घटना की जानकारी कामवाली बाई द्वारा दी गई, जो उनके घर के बाहर गमले और पोर्च की सफाई करने आई थी, उसने बताया कि जब वह सुबह सफाई करने आई तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, यह देख उसने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया, जिससे पूरी घटना की जानकारी घर के मालिक मोहम्मद सरताज व पुलिस को दी गई, घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है|

Related Post