शारदापुर हादसा: निर्माणाधीन भवन गिरने से छात्र की मौत, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन
Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। शारदापुर गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के गिरने से छठवीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में विभाग ने स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवकाश के दौरान हुआ दुर्भाग्यपूर्ण हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब स्कूल में मध्याह्न भोजन का अवकाश चल रहा था। इसी दौरान छात्र आलोक कुमार स्कूल परिसर के पीछे बने अधूरे आंगनबाड़ी भवन की ओर चला गया। अचानक भवन का छज्जा टूटकर गिर पड़ा और छात्र मलबे में दब गया।
इलाज से पहले ही टूटी सांसें
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर फैलते ही गांव में शोक का माहौल बन गया और परिजन सदमे में आ गए।
शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई
मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने प्रधान पाठक ममता गुप्ता को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा स्कूल में पदस्थ अन्य शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
निर्माण कार्यों की सुरक्षा पर उठे सवाल
प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल परिसरों में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाए। विभाग का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के बाद परिजनों ने छात्र का अंतिम संस्कार किया।