CG News: छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कूल बस बेकाबू होकर 20 फीट खाई में पलटी
CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के 87 लोग ज्ञान गंगा स्कूल की बस में सवार होकर झारखंड के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लोध गांव सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे, ओरसा बंगलादारा घाटी में उतरते समय बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया, इसके बाद बस तेज रफ्तार होकर पीडब्ल्यूडी रोड के सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकराई और करीब 20 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई.
मौत और घायल कितने हुए?
हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 82 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 30 से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है, बस में कुल 87 लोग सवार थे, लातेहार जिले में हुई इस दुर्घटना में 4 महिलाएं और 1 पुरुष की मौत हुई है, इनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, बताया जा रहा है कि, सभी मृतक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के निवासी थे.
हादसे की वजह
बस ड्राइवर विकास पाठक ने बताया कि, हादसे से कुछ समय पहले ही ब्रेक फेल होने का अहसास हुआ, उन्होंने हैंड ब्रेक का इस्तेमाल किया और इंजन बंद भी किया, लेकिन ढलान होने के कारण बस बेकाबू हो गई और नियंत्रण खो दिया.
बचाव कार्य और अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला,
घायलों को महुआडांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कार्मेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रांची रेफर किया जा रहा है, महुआडांड थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित की टीम पूरी तरह अलर्ट पर है.