CG News: बलौदाबाजार में सनसनीखेज मर्डर, पत्नी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से करवाई पति की हत्या
CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, प्रताड़ना और मारपीट से परेशान एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली, पुलिस जांच में सामने आया कि, घरेलू विवाद और लगातार झगड़ों से तंग आकर पत्नी ने 40 हजार रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करवाई.
पार्टी के बहाने रची गई साजिश
पुलिस के अनुसार, पत्नी कुसुम जोशी ने पति गैस कुमार जोशी को पार्टी के बहाने अपने मामा के घर ग्राम दरचुरा बुलाया, वहां पहले से कॉन्ट्रैक्ट किलर मौजूद थे, पति को जमकर शराब पिलाई गई और नशे की हालत में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वह बेहोश हो गया.
रेलवे ट्रैक पर फेंका धड़
बेहोश होने के बाद आरोपियों ने गैस कुमार को कार से रेलवे लाइन के पास ले जाकर तलवार से उसका गला काट दिया, पहचान छिपाने के लिए धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया और सिर ग्राम डिग्गी में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया.
हाथ पर लिखे नाम से खुला राज
11 जनवरी की सुबह हथबंद-भाटापारा रेलवे लाइन पर बिना सिर का शव मिलने से हड़कंप मच गया, शव की कलाई पर “G.K. JOSHI” लिखा होना पुलिस के लिए अहम सुराग बना, करीब चार दिन की जांच, तलाशी और पूछताछ के बाद मृतक की पहचान गैस कुमार जोशी के रूप में हुई.
पत्नी समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पहचान के बाद पुलिस ने पत्नी कुसुम जोशी से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की साजिश कबूल कर ली, पुलिस ने पत्नी, उसके मामा और दो सुपारी किलरों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वारदात में इस्तेमाल कार, तलवार और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं, यह मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.