CG News: पश्चिमी विक्षोभ का असर, छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगा तापमान
CG News: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में नमी युक्त हवाएं सक्रिय हो गई हैं, इसका असर अब साफ तौर पर प्रदेश के मौसम में देखने को मिल रहा है, जहां दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

न्यूनतम तापमान में 1–2 डिग्री की बढ़त
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है, मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले 6 से 7 दिनों में तापमान धीरे-धीरे और बढ़ सकता है, हालांकि ठंड पूरी तरह खत्म नहीं होगी.

प्रमुख शहरों का तापमान
शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं माना में 12 डिग्री, रायपुर में 13 डिग्री, दुर्ग में 9.5 डिग्री और पेंड्रा में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
दिन में धूप, ठंड से राहत
रविवार को आसमान साफ रहने के कारण दिन में धूप का असर दिखाई दिया, इससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जनवरी की कड़ाके की ठंड से अब लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.