CG News: सरदार पटेल जयंती पर 68 युवा राष्ट्रीय यात्रा पर निकले
CG News: रायपुर से 68 युवा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च 2025 में शामिल होने नागपुर के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने उन्हें शुभकामनाएं दी और हरी झंडी दिखाकर भेजा।
68 युवा रायपुर से यूनिटी मार्च के लिए रवाना
रायपुर से छत्तीसगढ़ के 68 युवा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2025 के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च में शामिल होने नागपुर के लिए रवाना हुए। रायपुर के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव मौजूद रहे। सभी ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे’ के नारे लगाए और युवाओं को शुभकामनाएं दीं।
एकता और प्रेरणा का संदेश लेकर आगे बढ़ेंगे
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। युवा सरदार पटेल की विचारधारा से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय यात्रा पर जा रहे हैं। BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है और युवाओं से देश की एकता और अखंडता का संदेश जुड़ा है।
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने बताया कि यह मार्च सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हो रहा है। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और BJP अध्यक्ष ने बस को हरी झंडी दिखाकर सभी युवाओं को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा के लिए रवाना किया।