CG News: निर्वाचन आयोग की सख्त चेतावनी, BLO नहीं मांगते OTP, पर्सनल डाटा सुरक्षित रखें
CG News: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया जारी है, इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, SIR फॉर्म में गलत जानकारी देने या गलत दस्तावेज लगाने पर एक साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है, निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को फॉर्म भरने में पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
BLO नहीं मांगते OTP
आयोग ने SIR प्रक्रिया के दौरान धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है,
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है –
• BLO किसी भी स्थिति में OTP नहीं मांगते
• फोन पर आयोग का कोई भी अधिकारी OTP या निजी जानकारी नहीं पूछता
• किसी भी संदिग्ध कॉल या जानकारी की मांग पर मतदाता थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं
63,439 BLA–BLO मैदानी कार्य में जुटे
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेशभर में 63,439 BLA-BLO तैनात हैं, जो-
• SIR फॉर्म का वितरण
• फॉर्म का डिजिटलाइजेशन
• मतदाता सूची अपडेट का कार्य
कर रहे हैं, आयोग का लक्ष्य है कि, किसी भी eligible नागरिक का नाम सूची से न छूटे.
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने SIR फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है, वर्तमान में फॉर्म भरने की प्रक्रिया 4 दिसंबर तक तय है,
ADR के राज्य संयोजक गौतम बंद्योपाध्याय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बताया—
• प्रदेश में धान खरीदी चल रही है, जिससे बड़ी संख्या में लोग व्यस्त हैं
• कई नागरिक समय पर SIR फॉर्म नहीं भर पा रहे
• मतदाता सूची से किसी का नाम न छूटे, इसलिए तिथि बढ़ाई जाए
• साथ ही प्रक्रिया से संबंधित भ्रमों पर स्पष्ट मार्गदर्शन जारी किया जाए.