Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल का प्रचार, 55 नेताओं ने ली जिम्मेदारी
Bihar News:बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार छत्तीसगढ़ मॉडल का भी जोरदार प्रचार कर रही है, जिसके लिए 55 नेताओं की एक टीम ने मोर्चा संभाल रखा है, चुनावी माहौल अपने चरम पर है और भाजपा पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी है.
8 महीने पहले शुरू हुई थी तैयारी
बिहार चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल की तैयारी लगभग आठ महीने पहले ही शुरू हो गई थी, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत भाजपा ने छत्तीसगढ़ के उन जिलों पर फोकस किया, जहां बिहार के लोगों की सबसे अधिक संख्या है — रायपुर, भिलाई-दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर, कोरबा और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, अप्रैल से इन जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए.
छत्तीसगढ़ मॉडल का मुख्य उद्देश्य है कि, बिहार से जुड़े लोगों को यह बताना कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने किस तरह विकास कार्य किए हैं और बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर कैसे बदलाव आ सकता है, इन अभियानों के जरिए बिहार मूल के लोगों से अपील की गई कि, वे अपने घर-परिवारों को ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ और वहां की योजनाओं के बारे में बताएं, इस पहल के तहत करीब 250 लोग तैयार किए गए, जिन्होंने स्वेच्छा से बिहार जाकर भाजपा के समर्थन में गांव-गांव प्रचार शुरू कर दिया है.