CG News: फांसी से लटकता मिला छात्रा का शव, जांच की मांग
CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 11 साल की छात्रा का शव गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला है, घटना शनिवार की माकड़ी ब्लॉक के कांटागाँव स्थित आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल की है.
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि, हॉस्टल प्रबंधन ने उन्हें छात्रा के बेहोश होने की जानकारी दी थी,परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि, घटना की जानकारी उन्हें देर से मिली, यदि समय से सूचना दी जाती तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी, परिजनों ने इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
आदिवासी छात्रावासों और आश्रमों में इस समय छात्र – छात्राओं द्वारा आत्महत्या की घटना लगातार सामने आ रही है, इन सभी घटनाओं ने आदिवासी विकास विभाग की कार्यप्रणाली, देखरेख और सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सख्त कार्रवाई की मांग
सहायक आयुक्त ने बताया कि, ये घटना स्कूल में हुई है और यह जाँच का विषय है, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं स्पष्ट हो सकेगा कि, यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है,जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.