Bihar News: RJD की चुनावी घोषणा ,युवाओ को मिलेगा रोजगार
Bihar News: RJD के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा चुनावी ऐलान किया है, जिसने सियासी हलचल को और बढ़ा दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो पहली ही कैबिनेट बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों देने का निर्णय लिया जाएगा।
10 लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार
तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि यह कोई चुनावी बयान नहीं है, बल्कि यह एक ठोस योजना का हिस्सा है। उनका कहना है कि बिहार के युवाओं को रोजगार देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सत्ता में आते ही बेरोजगारी दर को ऐतिहासिक रूप से कम करने के लिए तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि महागठबंधन सत्ता में आने पर सरकार बनने के बीस दिन के भीतर एक अधिनियम लाकर हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान करेगा। तेजस्वी यादव ने इसे बेरोजगारी खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।
महागठबंधन के भीतर सीट बिहार की राजनीति में चुनावी माहौल तेज़ी से गरम हो गया है। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल बंटवारे को लेकर मतभेद सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, राजद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा बनाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस और वाम दलों के बीच इस पर पूर्ण सहमति अभी नहीं बनी।
रजद का अजेंडा आर्थिक न्याय
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में जोर देकर कहा कि गठबंधन का एजेंडा सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि “सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय” को भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास का उनके पास स्पष्ट विजन है और पिछली सत्रह महीने की सरकार में किए गए वादे भी पूरे किए गए।