CG News: पूर्व गृह मंत्री का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन,पुलिस ने किया नजरबंद
CG News: छत्तीसगढ़ में पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर अपने हीं सरकार के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन रायपुर पुलिस ने उन्हें एम्स के पास नजरबंद कर लिया|
पूर्व गृह मंत्री की चेतावनी
पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर के खिलाफ कुछ दिन पहले 14 बिन्दुओं पर गंभीर शिकायतें की थीं और उन्होंने चेतावनी दी थी कि, अगर 4 अक्टूबर तक कोरबा कलेक्टर पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरनें पर बैठेंगें |
कोरबा कलेक्टर पर कोई कार्रवाई न होने पर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर बीते शुक्रवार को रायपुर पंहुचे थे, वहां उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि, वे 4 अक्टूबर से सीएम हाउस के सामने धरना प्रदर्शन करेंगें, इसलिए इस बारे में पहले से हीं जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें एम्स के पास से नजरबंद कर लिया गया और गहोई भवन में रखा गया है |
कोरबा कलेक्टर पर आरोप
पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर पर आरोप लगाया है कि, वे गलत तरीके से प्रशासन चला रहे हैं और उन्होंने उनपर 40 हजार स्व- सहायता समूह की महिलाओं से अरबों की ठगी में और मालगांव और रलिया में फर्जी मुआवजे के नाम पर लिए गए करोड़ों रूपए में उनकी मिलीभगत का आरोप लगाया है |