CG News: बजरंग दल का आरोप, प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण
CG News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से धर्मांतरण का नया मामला सामने आया है, जिसमें प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था, लेकिन मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और सभा बंद कारवाई |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, मामला कोरबा जिले के ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा का है जहां एक घर में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी, इसकी सूचना ग्रामीणों ने बजरंग दल को दी, जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पंहुचे और प्रार्थना सभा बंद कारवाई और पुलिस को सूचना दी |
मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और आरोपी को हिरासत में लिया,साथ हीं यह भी बताया कि,आरोपी को इसके पहले भी प्रार्थना के संबंध में नोटिस जारी किया गया था और हिदायत दी गई थी कि, आगे इस तरह के आयोजन करने से पहले कलेक्टर की अनुमति अनिवार्य होगी, लेकिन नोटिस का उल्लंघन करते हुए आरोपी ने पुनः प्रार्थना सभा आयोजित की, इस आधार पर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |