CG News: मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से गई बच्चे की जान, जांच के निर्देश
CG News: छत्तीसगढ़ से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक मेडिकल संचालक स्टोर संचालक द्वारा एक बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी हालत और गम्भीर हो गई और उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है,जहां वार्ड क्रमांक – 8 के निवासी जितेन्द्र एक्का के बेटे अनमोल एक्का के पैर में घाव हो गया था, जिसके बाद पिता जितेन्द्र एक्का ने उसे मेडिकल संचालक को दिखाया, जिसके बाद मेडिकल संचालक ने उसे इंजेक्शन लगाया |
इंजेक्शन लगाने के बाद हालत गंभीर
इंजेक्शन लगाने के बाद अनमोल तुरंत हीं बेहोश हो गया, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां भी होश नहीं आया और इलाज के दौरान हीं उसकी मौत हो गई |
मामले की जानकारी के बाद बलरामपुर सीएमएचओ ने कहा कि, शायद इंजेक्शन के रिएक्शन के कारण बच्चे की हालत और बिगड़ी होगी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले की जांच की जाएगी और बच्चे की मौत की वजह पता लगाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी |