CG News : रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी का क्लर्क ₹30,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार
CG News : रायपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के एक क्लर्क दीपक वर्मा को एक सेवानिवृत्त क्लर्क से ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पेंशन प्रकरण के जल्द निपटारे के एवज में की गई है।
30,000 की रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत क्लर्क दीपक वर्मा ने एक सेवानिवृत्त क्लर्क के पेंशन प्रकरण को शीघ्र निपटाने के लिए ₹50,000 की रिश्वत की मांग की थी।
इस शिकायत की पुष्टि होने के बाद, एसीबी रायपुर की टीम ने क्लर्क को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित जाल बिछाया। एसीबी की टीम ने सफलतापूर्वक दीपक वर्मा को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। यह पूरी कार्रवाई एसीबी रायपुर की टीम द्वारा अंजाम दी गई।